sharmaji-namkin

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और परेश रावल (Paresh Rawal) की अभिनीत अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो को ओरिजिनल फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) के वर्ल्ड प्रीमियर की डेट का एलान हो चुका है। ये फिल्म ये फिल्म 31 मार्च, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

सेल्फ-रियलाइजेशन और खुद को तलाशने की दिलचस्प और दिल छू लेने वाली कहानी ‘शर्माजी नमकीन’ हाल ही में रिटायर हुए एक व्यक्ति की लाइफ पर आधारित है, जो एक बेचैन महिला के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद कुकिंग को लेकर जुनूनी हो जाता है।

60 साल के व्यक्ति की इस खुशमिजाज काहनी पर आधारित इस फिल्म के आधे हिस्से में ऋषि कपूर दिखाई देंगे और आधे हिस्से में परेश रावल नजर आने वाले हैं। ये दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, उनके निधन के बाद फिल्म पर कई तरह के सवाल खड़े हुए। उनका निधन 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था। इसके बाद परेश रावल में फिल्म उनके हिस्से की शूटिंग को पूरा किया है।

हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर द्वारा मैकगफिन पिक्चर्स के अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान की मदद से प्रोड्यूज की गई इस फैमिली एंटरटेनर में जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ स्वर्गीय ऋषि कपूर और परेश रावल सहित कई एक्टर मौजूद हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp