अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तीन फोटोज पोस्ट की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटोज दुबई एयरपोर्ट की है, जहां पर दोनों की मुलाकात हुई।
अनुपम खेर ने तीन फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें एक्टर व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में दिख रहे हैं। तो वहीं दीपिका व्हाइट आउटफिट ब्लैक शूज के साथ कैरी किया है। अनुपम खेर आगे कुर्सी पर बैठे हुए हैं और दीपिका उनके कंधे पर हाथ रखे हुए फोटो क्लिक करा रही हैं। तो वहीं एक फोटो में एक्ट्रेस उनके साथ सेल्फी ले रही हैं।
अनुपम खेर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुझे दुबई एयरपोर्ट पर टैलेंटेड मिस दीपिका पादुकोण से मिलकर बेहद खुशी हुई। एक्टर्स प्रिपेयर्स की स्टूडेंट होने के नाते उन्होंने जो सफलता हासिल की है, वो मुझे दोगुनी खुशी और गर्व फील कराता है। जय हो।’