Home Bollywood झूलन गोस्वामी की रफ्तार में 3 साल बाद कमबैक कर रही हैं...

झूलन गोस्वामी की रफ्तार में 3 साल बाद कमबैक कर रही हैं Anushka Sharma

तीन साल के लम्बे अरसे के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) के जरिए वापसी कर रही हैं। अनुष्का नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म Chakda Xpress में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया गया है।

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से फिल्म Chakda Xpress का पहला टीजर रिलीज किया। इस टीजर को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा गया, ‘HOWZZAT चिल्लाने का समय आ गया है, क्योंकि हम @AnushkaSharma को Chakda Xpress में #JhulanGoswami की तरह विकेट्स गिराते देखने के लिए उत्साहित हैं।’

यह फिल्म विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला तेज गेंदबाजों में से एक झूनल गोस्वामी की शानदार जर्नी के बारे में बताएगी। झूलन को दुनियाभर में लोग चकदा एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं। इसी नाम पर फिल्म का नाम रखा गया है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का डायरेक्शन प्रोसित रॉय करेंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक 1 मिनट चार सेकंड का है। इस फर्स्टलुक में अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेस में दिख रही हैं और बंगाली बोलते हुए नजर आ रही हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version