virat anushka

आज भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्मदिन है। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने पति विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर उनकी कई मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “यह आपका जन्मदिन है मेरे प्यार, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल्स और तस्वीरें चुनी हैं, आपको हर स्टेट और रूप और तरीके से प्यार करती हूँ।”

पहली तस्वीर में, विराट कोहली अपनी आँखें खोलकर मुस्कुरा रहे थे, जबकि अनुष्का ने उनकी तस्वीर क्लिक की थी। दूसरी तस्वीर में घास पर नंगे पांव खड़े होते हुए विराट ने फनी एक्सप्रेशन दिए। इसमें उन्होंने सफेद टी-शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और भूरे रंग की टोपी पहनी हुई थी। विराट के पास स्लिंग बैग था और एक हाथ में बैग और दूसरे में उनकी चप्पल भी थी।

तीसरी तस्वीर में, जो की एक क्लोजअप सेल्फी थी, में विराट ने अपने बिस्तर पर लेटे हुए गूफी एक्सप्रेशन दिए। आखिरी तस्वीर में विराट घास पर बैठे अपनी बेटी वामिका को पकड़े हुए थे। फोटो क्लिक होने पर विराट अनुष्का को कुछ कहते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने ग्रे स्वेटशर्ट और नीले रंग का ट्राउजर पहना था। अनुष्का ने फोटो में वामिका के चेहरे पर रेड हार्ट वाला इमोजी लगा दिया है।

इस पावर कपल ने दिसंबर 2017 को एक फेयरीटेल वेडिंग में शादी की, जिसमें इस कपल के करीबी परिवार और दोस्तों ने ही शिरकत की। दोनों ने 2021 में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने पहले बच्चे वामिका कोहली का स्वागत किया। विराट कोहली ICC T20 विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं, अनुष्का अगली बार स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी।

Join Telegram

Join Whatsapp