arya 2

जिस पल का बेसब्री से इंतज़ार था, आखिरकार वो पल आ गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जब भी पर्दे पर आती हैं दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। सुष्मिता की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘आर्या’ (Arya 2) का टीज़र आज जारी किया गया है। इस टीज़र में सुष्मिता ने अपना सेकेंड सीजन का लुक रिवील किया है।

ये एक पॉवर पैक्ड टीज़र है, जिसमें सुष्मिता का बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिल रहा है। इस टीजर में सुष्मिता वाइट साड़ी में नजर आ रही हैं। उनका चेहरा लाल रंग के गुलाल में सना हुआ दिखाई दे रहा है। खुले बाल में सुष्मिता के चेहरे पर गुस्सा और तीखे तेवर साफ देखे जा सकते हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, “फर्स्ट लुक। शेरनी इज बैक। इस बार एकदम घातक और खतरनाक। क्या आप सब तैयार हैं?”

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली सीरीज ‘आर्या 2’ में सुष्मिता को काफी दमदार अंदाज में देखा जाने वाला है। दूसरे सीजन की कहानी में आर्या अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए वापस लौटती है। पहली सीरीज की सफलता के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे सीजन का भी लंबे वक्त से इंतजार था। पहले सीजन में सुष्मिता का किरदार आर्या, अपने पति और बच्चों को जुर्म की दुनिया से बाहर निकालने की कोशिश करती है, पर पति की हत्या होने के बाद सुष्मिता का किरदार अपने बच्चों के साथ भाग जाता है।