aryan-khan-and-family

किंग खान कई बार इस बात का खुलासा सबके सामने कर चुके हैं कि आर्यन अपना करियर एक्टिंग में नहीं बनाना चाहते हैं, बल्कि वह निर्देशन और लेखन में अपना हाथ अजमाना चाहते हैं। अब खबर आ रही है कि आर्यन खान ने हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में एक वेब सीरीज के लिए एक टेस्ट शूट किया है और वह इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट भी करेंगे।

टेस्ट शूट कथित तौर पर शुक्रवार और शनिवार को हुआ, जिसके लिए इस युवा फिल्म निर्माता ने ‘कम्प्लीट चार्ज’ लिया। बताया जा रहा है कि खुद को और टीम को तैयार करने के लिए आर्यन चाहते हैं कि सभी एक साथ हों, क्योंकि इससे शूटिंग शुरू होने से पहले सभी को प्रोजेक्ट को समझने में मदद मिलेगी। वो इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के बारे में काफी पैशनेट हैं और इसके प्री-प्रोड्क्शन का काम भी शुरू कर चुके हैं। वो शूटिंग की असली डेट्स जल्द ही फाइनल करेंगे।”

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फिल्मों में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही हैं। वो कैमरे के सामने काम करना चाहती हैं और बताया जा रहा है कि वे नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज से अपना डेब्यू करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज का डायरेक्शन फिल्ममेकर जोया अख्तर कर रही हैं। यह वेब सीरीज पॉपुलर आर्ची कॉमिक्स पर आधारित होगी।

Join Telegram

Whatsapp