Pooja Hegde

2012 की तमिल सुपरहीरो फिल्म ‘Mugamoodi’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली Pooja Hegde ने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा गर्मा चुकी हैं। पूजा ने बॉलीवुड में बॉलीवुड के सुपरहीरो यानी Hrithik Roshan के साथ फिल्म ‘Mohenjo Daro’ के साथ डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुद कर कभी नहीं देखा।

Pooja Hegde ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। और वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि वे अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आये दिन उनके लिए पोस्ट किया करती हैं। जिससे उनके फैंस उनसे काफी खुश रहते हैं। इसी बीच आज, 18 ऑक्टुबर को Pooja के नाम का #AskPoojaHegde ट्विटर पर No.1 पे ट्रेंड कर रहा है। सुबह से लोग उनसे इस # को लगा कर कई सवाल पूछ रहे हैं। जिन सवालों का Pooja ने जवाब भी दिया है।

एक फैन ने पूजा से पूछा कि “One Word About #ThalapathyVijay Sir ? #AskPoojaHegde” जिसका पूजा ने जवाब देते हुए कहा कि “One word is not enough..but….I’ll try…ummm… SWEETEST. #AskPoojaHegde”। ऐसे ही कई फैंस ने उनसे सुबह से कई सवाल किये, जिसका पूजा ने जवाब दिया। फ़िलहाल आपको बता दें कि Pooja जल्द ही एक्टर प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म Radhe Shyam (राधे श्याम) में नज़र आयेंगी।