बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) के ट्रेलर का इंतज़ार फैंस काफी समय से कर रहे थे। और अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिस देख फिल्म देखने की फैंस की बेताबी बढ़ गयी है। ऐसा पहली बार है जब अक्षय का इतना खतरनाक लुक लोगों को देखने को मिला है। जहां दुमदार एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का लग रहा है।
फिल्म में अक्षय के अलावा सर्किट यानी अरशद वारसी (Arshad Warsi), कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) नज़र आयेंगे। यह फिल्म इस होली सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। 19 मार्च को होली है और 18 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों पर चढ़ जाएगी।
आज के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने का एक कारण यह भी है कि आज फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला (Producer Sajid Nadiadwala) का जन्मदिन है। इसलिए ट्रेलर को आज रिलीज किया गया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बना लो टोली… इस बार #BachchhanPaandey ला रहे हैं। होली पे गोली !!”
ट्रेलर रिलीज से कुछ घंटे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया। जिसमें खिलाड़ी कुमार जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में जैकलीन और अक्षय रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर की शुरुआत कृति और अरशद की बातचीत से शुरू होती है। जहां वह अपनी फिल्म को लेकर बताती हैं कि वह ‘बच्चन पांडेय’ के ऊपर फिल्म बनाना चाहती हैं। जो एक खतरनाक गैंगस्टर है। जिसके बाद अरशद, कृति को बहुत समझने की कोशिश करते हैं कि बच्चन पांडेय एक क्रिमनल है, जिसका दिल और आँख दोनों ही पत्थर का है। और इसी के बाद अक्षय की फिल्म के ट्रेलर में एंट्री होती है। जहां उनका गैंस्टर अंदाज़ दिखता है। साथ ही फिल्म के बाकि किरदार की भी एंर्टी होती है। और उनका छोटो और जबरदस्त इंट्रो दिया जाता है। जिसे देख कर साफ़ पता चल रहा है कि यह फिल्म साल 2022 कि ब्लॉकबस्टर हिट होगी।
फिल्म ‘Bachchan Pandey’ में पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), और प्रतीक बब्बर (Prateek Babbar) सहित और भी कई चेहरे मौजूद हैं। जिनका फिल्म में अहम किरदार देखने को मिलेगा।