RRR

7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘बाहुबली’ निर्देशक एसएस राजामौली में बनी,आलिया भट्ट, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण की अपकमिंग मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की रिलीज टल गई है। इस फिल्म को देखने के लिए अब दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। इससे पहले भी कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट टाली जा चुकी है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म (RRR Release Date) को फिलहाल के लिए टाल देना ही सभी के लिए ठीक होगा। ‘आरआरआर’ के ऑफिशियल ट्वीट में फिल्म टालने की वजह कोरोना को बताया गया है। ‘आरआरआर’ के ट्विटर में लिखा है – ‘सभी पार्टियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ रहा है। हमारा फैन्स और सभी दर्शकों का उनके प्यार के लिए आभार। फिल्म निर्माताओं ने भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते केस की वजह से फिल्म को नहीं रिलीज करने का फैसला किया है।

‘आरआरआर’ फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है। जिसे बड़े पर्दे पर दिखाया जाने वाला है। इस फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म के कई गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। वहीं ये सभी स्टार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब ऐसे में फिल्म के रिलीज़ डेट का पोस्पोन्ड होना, फैंस के लिए गहरे झटके के सामान है।