Home Bhojpuri ‘Badhaai Do’: 11 फरवरी को प्रीटी सी दुल्हनिया लेकर आ रहे हैं...

‘Badhaai Do’: 11 फरवरी को प्रीटी सी दुल्हनिया लेकर आ रहे हैं राजकुमार राव

सुप्रीम कोर्ट की इज़ाज़त के बाद भी देश की जो रूढ़िवादी सोच ‘गे’ और ‘लेस्बियन’ मैरिज को लेकर है वो आज भी नहीं बदली है। और इस मुद्दे पर आये दिन कई एक्टिविस्ट सामने आते हैं और लोगों की सोच बदलने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी ये सोच नहीं बदल रहा है। समाज में आज भी ‘गे’ और ‘लेस्बियन’ लोगों के प्यार को नहीं समझते। कई बार समाज के प्रेशर में आकर लोग शादी, तो कर लेते हैं पर निभा नहीं पाते। इस मुद्दे पर बॉलीवुड से ले कर हॉलीवुड में कई फ़िल्में बानी हुई है। और अब एक ऐसी ही फिल्म ले कर सामने आ रहे हैं राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर।

राजकुमार और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म ‘बधाई दो’ के जरिये पर्दे पर यह दिखाया जायेगा कि ‘गे’ और ‘लेस्बियन’ भी इस समाज के हिस्से हैं। इनको समाज में वही स्थान मिलना चाहिए जो बाकि कपल्स को मिलता है। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘लैवेंडर मैरिज’ पर आधारित है। और आज इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज़ किया गया है। जिसमें दोनों ही एक्टर एक नार्मल मिडिल क्लास फॅमिली के दूल्हा दुल्हन दिख रहे हैं।

फिल्म का ये टाइटल ट्रैक लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है। और यह एक ऐसा सॉन्ग है जो शादी सीजन में खूब बजने वाला है। बता दें की इस हाई बिट सॉन्ग को Nakash Aziz ने गाय है। बता दें कि यह फिल्म 11 फरवरी को थिएटर में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में राजकुमार राव ‘शार्दुल’ नामक पुलिसवाले की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। हालांकि, ये पुलिसवाला वैसा पुलिसवाला नहीं, जैसा आप सोच रहे हैं. ‘शर्दुल’ एक खुशमिजाज पुलिसवाले हैं, जिनका दिल लड़कियों के लिये नहीं, बल्कि लड़कों के लिये धड़कता है।

वहीं भूमि ‘सुमन’ नाम की PT टीचर के रोल में दिखने वाली हैं। ‘सुमन’ के साथ शर्दुल जैसा सीन है। वो लड़के से नहीं, बल्कि लड़की से प्यार करती हैं। घरवालों के दवाब में आकर ‘शर्दुल’ और ‘सुमन’ शादी करके अपने-अपने प्यार के साथ खुश रहने का फैसला करते हैं। पर इनके परिवार को इनसे बच्चे की उम्मीद है। फिल्म के ट्रेलर से ही साफ़ पता चलता है कि फिल्म कितनी जबरदस्त होने वाली है।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/state/kerala-government-said-that-hijab-is-not-allowed-in-the-uniform-of-student-police-cadets/

Exit mobile version