राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘बधाई दो’ (Badhai Do) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जंगली पिक्चर्स की बेहद कामयाब फिल्म बधाई हो की फ्रेंचाइजी फिल्म बधाई दो के साथ अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में भूमि (सुमी) एक पीटी टीचर की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो देश के लिए खेलना चाहती हैं। तो वहीं राजकुमार राव (शार्दुल) एक पुलिस वाले के रोल में हैं।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि भूमि एक लेस्बियन महिला का किरदार निभा रही हैं, जो शादी नहीं करना चाहती लेकिन उनका परिवार उसपर शादी के लिए फोर्स करता है। वहीं शादी के बाद दोनों के परिवार उन्हें फैमिली प्लानिग करने के लिए भी दबाव बनाते हैं। और फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती है। ‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे जी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में नाटकीय रूप से वितरित किया जाएगा।
इसमें न केवल कॉमेडी और इमोशन्स की भरमार है, बल्कि यह पारिवारिक नाटक सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषय से भी संबंधित है, जिसकी झलक हमें ट्रेलर में देखने को मिली है। हालांकि ट्रेलर में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है। फिल्म का विषय ‘लैवेंडर विवाह’ के कांसेप्ट को सूक्ष्मता से उजागर करता है, जो इसे मस्ट-वॉच बनाता है।