bedhadak

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म में तीन नए सितारें लांच करने के बाद अब करण जौहर फिर से तीन नए सितारें लांच करने जा रहे हैं। दरअसल, बॉलिवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम है बेधड़क (Bedhadak) है, जिसमें शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada) और लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म बेधड़क के पोस्टर आउट हो गए हैं और इसमें सभी कलाकार काफी अच्छे लग रहे हैं। इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए करण जौहर ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हम आपके लिए ला रहे हैं प्यार का एक नया युग- जो जुनून, तीव्रता और सीमाओं से भरा है जिसे पार किया जायेगा बेधड़क। स्टारिंग, धर्मा परिवार में हमारे नए सदस्य- लक्ष्य, शनाया और गुरफतेह। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित।”

इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी “करण” के किरदार में दिखेंगे। करण जौहर लिखते हैं, “लगता है कि यह आपके दिल को उतनी ही आसानी से पिघला देगा जितनी आसानी से उनकी मुस्कान। पेश है करण का किरदार निभाने वाले ‘लक्ष्य’। यह फिल्म भावनाओं के उस्ताद शशांक खेतान द्वारा निर्देशित होगी!”

वहीं, शनाया कपूर ‘निमृत’ के किरदार में हैं। करण इस किरदार के बारे में लिखते हैं, “पेश है बेधड़क में निमृत का किरदार निभाने वाली खूबसूरत शनाया कपूर। मैं यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि शनाया कपूर स्क्रीन पर अपना जादू कैसे बिखेरती हैं।”

इसके अलावा गुरु फतेही पीरजादा ‘अंगद’ के किरदार में दिखेंगे। करण इनका परिचय देते हुए लिखते हैं, “उनका दिलकश अंदाज आपको कुछ ही समय में मदहोश कर देगा। बेधड़क में अंगद के किरदार को जीवंत करेंगे, गुरफतेह पीरजादा।”

बता दें की लक्ष्य लालवानी एक टेलीविजन अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया है। दूसरी ओर, शनाया कपूर बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं, जबकि गुरफतेह पीरज़ादा पहले ही कुछ अभिनय प्रोजेक्ट कर चुके हैं। उनकी लोकप्रिय फिल्म नेटफ्लिक्स की ‘गिल्टी’ है।

Join Telegram

Join Whatsapp