bharti-singh

कुछ दिनों पहले ही मां बनने के बाद कमेडियन भारती सिंह फिर से काम पर लौट आई हैं। सेट पर भारती ने मीडिया फोटोग्राफर्स से बातचीत की। भारती कहती हैं कि मैं आज बहुत रोई हूं क्योंकि 12 दिन का बेटा है और मुझे काम पर आना पड़ा। लेकिन क्या करें काम तो काम ही है। इसके बाद भारती कहती हैं कि आप सभी को मिठाई खिलानी है मैंने अभी। भारती के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ सच में बच्चे को घर छोड़ने की मायूसी दिख रही थी।

भारती से फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने मजाक में कहा कि बहु-बहुत बधाई। उन्होंने हमें भी बुलाया था, लेकिन हम नहीं गए क्योंकि बच्चा अभी छोटा है। बता दें कि भारती ने शो हुनरबाज में प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम किया था। इतना ही नहीं वह पहली भारती एंकर और होस्ट थीं जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी होस्टिंग और एंकरिंग की।

Join Telegram

Whatsapp