bharti-singh

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एन्जॉय कर रही है। हाल ही में भारती सिंह से कुछ रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि हमें खुशखबर कब मिलेगी और आप कब तक मां बनेंगी। ये सवाल सुनकर भारती पहले तो चौंक जाती हैं। इसके बाद वो कहती हैं- अरे वाह! दाई मां इधर ही है। भारती आगे कहती हैं कि अप्रैल में आप लोगों को ये खुशखबरी मिल जाएगी। तो आप लोग वहां पहुंच जाना।

भारती सिंह ने पापराज़ी को अपने बच्चे का मामा (मामा) कहते हुए, कहा, “आप सब अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार रहें।” उसके बाद भारती ने पूछा, “आप क्या चाहते हैं? लड़का हो या लड़की?” मौजूद अधिकांश पापराज़ी ने बेटी के पक्ष में मतदान किया, तभी पीछे से एक आवाज आई, ‘हम दोनों चाहते हैं।’ इसका जवाब देते हुए भारती ने कहा, “नहीं एक ही है। मैं ये ही काम करती रहूं? तो पापराज़ी ने कहा, बाद में कर लेना। भारती ने जवाब दिया, जो भी हो, तंदुरुस्त हो।

एक और शख्स ने भारती (Bharti Singh) से पूछा कि आपको खट्टा या इमली खाने का मन करता है तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- इमली का टाइम गया, अब तो मैं पूरा खाना खाती हूं।