Pakhi Hegde

भोजपुरी की स्टार रह चुकी ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ फेम एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde), बिट्स और बॉट्स मीडिया की बहुप्रतीक्षित शो ‘रज्जो’ (Rajjo) से एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार हैं। पाखी ने अब तक अपने फिल्मी करियर में एक भी निगेटिव किरदार नहीं किए हैं, लेकिन इस शो में उनके निगेटिव शेड्स दिखने वाले हैं। इस शो में पाखी एक ऑबसेस्ड कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी, जो अपने परिवार के प्रति बेहद ऑबसेस्ड हैं। उनके लिए परिवार ही सबकुछ है।

‘रज्जो’ की कहानी एथलेटिक्स के लिए जुनून और पागलपन पर आधारित है, जिसमें सेलेस्टी बैरागी, राजवीर सिंह, उत्कर्ष जैसे आर्टिस्ट नजर आने वाले हैं। इस शो में पाखी के किरदार का नाम मधू मालती है। पाखी अपने किरदार को लेकर बेहद एक्साईटेड हैं। वे कहती हैं, “आज तक मैंने सारे पॉजिटिव किरदार किए हैं। ऐसे में ये मेरे लिए चैलेंजिंग है। इस तरह का किरदार मैं पहली बार कर रही हूँ। आज तक मैंने जितने भी किरदार निभाएं हैं, उससे अलग हटकर है रज्जो।” पाखी का यह शो स्टार प्लस (Star Plus) पर 22 अगस्त से ऑन एयर हो रहा है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

वैसे आपको ये भी बता दें कि पाखी को इससे पहले सक्सेसफुल शो ‘अनुपमा’ के लिए भी एप्रोच किया गया था, जो किसी कारणवश होल्ड हो गया था। ‘रज्जो’ की राइटर भावना व्यास हैं, जो पहले अनुपमा की कहानी भी लिख चुकी हैं। वहीं, इस शो को ललित मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘इश्कबाज’ और ‘बेहद’ जैसी पॉपुलर शोज डायरेक्ट कर चुके हैं। ऋषि गांधी सिनेमेटोग्राफर हैं और इसमें इंडस्ट्री के बेस्ट कास्ट और टेक्नीशियन जुड़े हैं।

पाखी, भोजपुरी के टॉप एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकी हैं। पाखी से पहले भोजपुरी की दो बड़ी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मोनालिसा भी टीवी शोज कर चुकी हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि “यकीनन दोनों ने जो भी किया होगा, अच्छा किया होगा। लेकिन मेरे लिए मेरा किरदार ज्यादा मायने रखते हैं। मैं अपने किरदार को किसी से कंपेयर नहीं करूंगी। मेरे लिए ये जरूरी है कि मेरे दर्शक मेरे बारे में क्या सोचते हैं। उन्हें मेरा किरदार कितना पसंद आता है। ‘रज्जो’ में मेरा पावरफुल किरदार है। इसमें मैं एक स्ट्रांग प्रामिसिंग कैरेक्टर प्ले कर रही हूँ। लोग मुझे परफॉरमेंस ऑरिएन्टेड रोल में देखना पसंद करते हैं। मेरे लिए यही चैलेंज है। इस शो की कहानी लखनवी अंदाज में होगी, तो मुझे लगता है यूपी बिहार के साथ पैन इंडिया में दर्शकों को यह शो पसंद आने वाली है और मुझे इंतजार अपने फैंस के रिएक्शन का होगा, जो पहली बार मुझे निगेटिव शेड्स में देखेंगे।”

Join Telegram

Join Whatsapp