Home Bhojpuri इश्क कयामत फिल्म का हुआ मुहूर्त, दो भाषा में होगा निर्माण

इश्क कयामत फिल्म का हुआ मुहूर्त, दो भाषा में होगा निर्माण

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी (Kajal Raghavani) की राह इन दिनों भोजपुरी की तमाम अभिनेत्रियों से थोड़ी अलग दिख रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मो की तरफ रुख किया है। काजल छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी के साथ इश्क़ लड़ाते नजर आनेवाली हैं। पटना में एक कार्यक्रम आयोजित कर इस फ़िल्म की विधिवत घोषणा की गई। जिसमें प्रसिद्ध लेखक-गीतकार-संगीतकार व लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी, फ़िल्म के निर्माता अमित सिंह,निर्देशक राजीव मिश्रा व पीआरओ सर्वेश कश्यप मौजूद रहें।

फ़िल्म में भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी (Man Qureshi) लीड रोल में नज़र आएंगे। कुछ दिन पहले रायपुर के एक होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर फ़िल्म ‘इश्क कयामत’ का मुहूर्त शार्ट लिया गया। मौके पर दोनों स्टार ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिख रहे थे। फ़िल्म ‘इश्क कयामत’ का निर्माण U9 फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।

फ़िल्म के निर्माता अमित कुमार सिंह हैं। फ़िल्म के विषय मे निर्माता अमित कुमारने कहा कि, इस फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा। बड़े कैनवास के साथ इस फ़िल्म के सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं। फ़िल्म का प्रदर्शन दोनों भाषा मे किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी दोनों भाषा मे की जाएगी और भव्य तरीके से रिलीज़ की जाएगी।

सुपरस्टार काजल राघवानी ने इस फिल्म को लेकर कहा कि, “मैं खुश होती हूँ तो ब्लैक कलर क्र कपड़े ही पहनती हूँ और आज जब ये मुहूर्त हो रहा है तब मैं काफी खुश हूं। ये मौका मेरे लिए काफी खास है,पहली बार मैं भोजपुरी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में काम करूंगी। भोजपुरी दर्शको का प्यार पा कर बहुत खुश हूँ। छत्तीसगढ़ के दर्शको का प्यार चाहिए।”

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version