bidesiya

भोजपुरी में दिन-प्रतिदिन फुहरता और अश्लीलता फैलती जा रही है। भोजपुरी की जो असली छवि है वो कहीं न कहीं धूमिल होती जा रही है। इसी बीच अभिनेता गौरव गिरी (Gaurav Giri) एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो सामाजिक संदेश देता है। दरअसल, गौरव गिरी की फिल्म बिदेसिया (Bidesiya) का टीजर आउट हो गया है। यह फिल्म भिखारी ठाकुर (Bhikhari Thakur) की लिखी हुई नाटक बिदेसिया की कहानी पर आधारित है।

गौरव गिरि ने इस फिल्म के बारे में बताया की “भिखारी ठाकुर जी के समय में जो लोग अपने राज्ये छोड़कर बाहर जाते थे कमाने उसको बिदेसिया कहा जाता है। यह बाहर जा कर कमाने वाला प्रचलन कल भी था, आज भी है और अभी भी है, क्योंकि आज के समय में भी लोग अपना गाँव जवार राज्य छोड़कर बाहर कामने जाते है। यह फिल्म आज की समय की बिदेसिया है।”

इस फिल्म का निर्माण उपेन्द्र फिल्म्स द्वारा किया गया है। इसमें गौरव गिरि मुख्य भूमिका में हैं और साथ में इन्होंने ने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस देबास्मिता बनर्जी (Debasmita Banerjee) हैं। निर्माता उपेन्द्र गिरि (Upendra Giri) द्वारा निर्मित इस फिल्म में पहली बार देशी हीरो गौरव गिरि के साथ देवास्मिता बनर्जी की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं, सहायक कलाकरों के तौर पर निशा तिवारी, चांदनी, रेमो राजा, नीरज कुमार मौर्या, मलिक मुस्तफा, राजा बाबू, अभिषेक जाटव और रोहित, आदि ने काम किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp