इन-दिनों बिग बॉस (Bigg Boss 15) सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अन्य प्रतियोगी अब फिनाले में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दस दिन बाद ही सलमान खान के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले होना था। लेकिन मेकर्स ने इस शो को 5 हफ्ता और बढ़ाने का ऐलान किया है। खबर आई थी कि बिग बॉस 15 का फिनाले 16 जनवरी को होने वाला है। ताजा जानकारी के मुताबिक शो में जल्द ही एक एक्स कंटेस्टेंट की भी एंट्री होने वाली है।
बिग बॉस की खबरें देने वाले ट्विटर अकाउंट द खबरी पर इस बात की जानकारी दी गई है। द खबरी के एक ट्वीट के अनुसार बिग बॉस 15 सीजन को 5 हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है, जिसका ऐलान बिग बॉस ने घरवालों के आगे किया है। इसके 5 सप्ताह से अधिक के आगे बढ़ने की उम्मीद है।’