आज एक्सप्रेशन क्वीन दिवंगत श्रीदेवी की बेटी यानि बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का 25वां जन्मदिन (Janhvi Kapoor Birthday) है। जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के काफी करीब थीं। अक्सर उन्हें उनके साथ स्पॉट किया जाता था। ऐसे में जाह्नवी कपूर के जन्मदिन के मौके पर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और गज़ब ही छाया हुआ है। वीडियो में श्रीदेवी को सबके सामने अपनी ही बेटी यानि जाह्नवी कपूर का मजाक उड़ा रही है। सोशल मीडिया पर छाया यह थ्रोबैक वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के साथ शामिल हुई थीं।
पीपल मैगजीन द्वारा आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब जाह्नवी से सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी टूटी-फूटी हिंदी में जवाब देने की कोशिश की। यह देखकर श्रीदेवी सहित हर किसी की हंसी छूट गई। यही नहीं, श्रीदेवी सबके सामने अपनी बेटी की ही नकल उतारने लगती हैं, यह देखकर हर कोई हंसने लगता है। ये देखकर जाह्नवी को भी हंसी आ जाती है। वीडियो 2012 का है, तब जाह्नवी 15 साल की थीं।
दरअसल, पत्रकार जाह्नवी से उनके फ्यूचर प्लान्स को लेकर सवाल करते हैं और हिंदी में कुछ कहने की रिक्वेस्ट करते हैं। जिसके जवाब में जाह्नवी कहती हैं- ‘हिंदी में? जी अभी मुझे अभी पता नहीं, मैं अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही हूं और…’ इसी बीच श्रीदेवी उनसे माइक ले लेती हैं और मीडिया से कहती हैं कि उनकी बेटी से हिंदी में बात करने के लिए ना कहा जाए। वह कहती हैं- ‘उसे हिंदी में बात करने पर बुली किया जायेगा, पर वह क्या कर सकती हैं।’ श्रीदेवी ने इसके बाद अपनी बेटी की टूटी-फूटी हिंदी की नकल करके सबको हंसने पर मजबूर कर दिया। अपनी मां की हरकतें देखकर खुद श्रीदेवी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। इसके बाद उन्होंने सही हिंदी ना बोल पाने के लिए सबसे माफी भी मांगी। तब से अब तक जाह्नवी की हिंदी में काफी सुधार आया है। धड़क से लेकर रूही तक में वह फर्राटेदार हिंदी बोलती नजर आई हैं।