दुनियाभर के मार्वल (Marvel) फैंस का इंतजार आखिर खत्म हुआ क्योंकि ब्लैक पैंथर की आगामी फिल्म ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर (Black Panther: Wakanda Forever) का पहला टीज़र हो चूका है। इस टीज़र में अभिनेता चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) के खोने पर दुःख को दर्शाया गया है, जिन्होंने फिल्मों में वाकांडा के राजा की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2020 में चैडविक की मृत्यु के बाद ब्लैक पैंथर की वापसी को चिह्नित करेगी।
इस ट्रेलर की शुरुआत समुद्र के सुंदर नजारे से होती है। फिर एक आलीशान महल दिखाया गया है और रानी माँ रामोंडा एक कुर्सी पर विराजमान हैं। वो टीज़र में खुद को ‘दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र की रानी’ कहती हैं। वो कहती हैं “मेरा पूरा परिवार चला गया है। क्या इतनी कुर्बानी काफी नहीं है?” वकांडावासी अब यह प्रयास करते हैं कि साम्राज्य के लिए एक नया रास्ता तय करना चाहिए।
रानी रामोंडा का किरदार अभिनेत्री एंजेला बैसेट (Angela Bassett) ने अदा किया है। रयान कूगलर (Ryan Coogler) द्वारा निर्देशित ब्लैक पैंथर 2, 11 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है और फेज 4 के समापन के रूप में काम करेगी। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।