टेलीविजन और बॉलीवुड से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शमा सिकंदर (Shama Sikander) जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जेम्स मिलेरन के साथ गोवा में सात-फेरे लेने वाली हैं। शादी से पहले शमा अपनी सिंगल लाइफ की हर छोटी पल को बड़े अंदाज में इंजॉय कर रही हैं।
हाल ही में टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ अपनी बैचलर पार्टी को एन्जॉय करती हुई नजर आईं। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ थीम पार्टी की। शमा सिकंदर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत टीम ब्राइड के साथ हो रही है। 3-2-1 के बाद शमा सिकंदर का एक वीडियो शुरू हुआ, जहां वो व्हाइट और ब्लू कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं और सोफे पर बैठकर कैमरा को देखते हुए पोज कर रही हैं।
शमा सिकंदर इस ड्रेस के अलावा इस वीडियो में ब्लैक रंग की ड्रेस में भी नजर आ रही हैं। ब्लैक ड्रेस और रेड लिपस्टिक में उनका यह लुक काफी खूबसूरत हैं। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शमा सिकंदर ने लिखा, ‘शादी से पहले सिंगल लाइफ की पहली झलक, तस्वीरें बहुत ही जल्द आपके सामने होंगी। मेरे दिन को खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए आपका शुक्रिया’।
शमा सिकंदर 14 मार्च को अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेम्स मिलेरन के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। आपको बता दें कि ये दोनों साल 2020 में तुर्की में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस की महामारी की वजह से उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी और अब दो साल के इन्तजार के बाद फाइनली शमा सिकंदर अपने बॉयफ्रेंड जेम्स के साथ गोवा में धूमधाम से शादी करने वाली हैं।