बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड शो जिसमें लगता है बॉलीवुड सितारों का मेला, जिसका नाम है आइफा (IIFA)। और इस बार यह अवार्ड शो Abu Dhabi में हो रहा है। 22वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (22nd International Indian Film Academy Awards) अबू धाबी (Abu Dhabi) के यस द्वीप (Yas Island) पर एतिहाद एरिना (Etihad Arena) में हो रहे हैं। जहां पिछले साल आई फिल्मों को पुरस्कृत किया जा रहा है। लेकिन इस साल पिछले दो सालों की फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, क्योंकि यह कार्यक्रम 2020 और 2021 में महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।
IIFA Awards में शुक्रवार, 3 जून की रात सेलेब्रिटीज का मेला लगा रहा। सलमान खान से लेकर अनन्या पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, सारा अली खान सहित बॉलीवुड सितारों का लुक फैंस को मदहोश कर रहा था। अवार्ड शो में लारा दत्ता, नेहा कक्कड़, फरदीन खान, राहुल देव, सारा अली खान और अनन्या पांडे जैसी तमाम एक्टर्स ने ग्रीन कार्पेट पर जलवा बिखेरा। जिसके बाद सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
अब शो में शामिल हुए सितारों की बात करें तो सबसे पहले जैकलीन की करते हैं। जैकलीन ने IIFA अवार्ड्स 2022 के लिए वन-शोल्डर गाउन में दिखीं। उनका ड्रेस ड्यूल सिल्वर और गोल्ड मैटेलिक शेड्स में आता है। वहीं स्टार किड और एक्ट्रेस अनन्या अवार्ड्स के लिए एक पेस्टल ब्लू गाउन में देखी गई। उसका गाउन 3D पेस्टल गुलाबी रंग के फूलों से सजी हुई थी।
सलमान खान ने भी ब्लू कलर के फॉर्मल आउटफिट में ब्लैक वेलवेट ब्लेजर के साथ ग्रीन कार्पेट पर पहुंचे तो वहीं नोरा फतेही ने थाई-हाई स्लिट ब्लू शिमरी गाउन पहन रखा था। म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भी ब्लू सूट पहनकर इस इवेंट में पहुंचे। दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ ने पिंक सूट पहनकर आईफा अवॉर्ड्स के दूसरे दिन इवेंट में एंट्री मारी।
नेहा कक्कड़ स्ट्रैपलेस रेड गाउन में नजर आईं तो वहीं आश्रम सीजन 3 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे बॉबी देओल भी आईफा अवॉर्ड्स का हिस्सा बने। वह ब्लैक कलर के बंदगले में दिखाई पड़े। उर्वशी रौतेला जो हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल से लौटी हैं, वह भी आईफा में ग्रीन कार्पेट पर नजर आईं। उन्होंने रेड गाउन पहन रखा था। शाहिद कपूर इस इवेंट में ग्रे सूट में दिखे।