दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध रामलीला 26 सितंबर को लाल किले, नई दिल्ली में शुरू होने वाली है। हर साल की तरह, लव कुश रामलीला समिति दिल्ली में दशहरा के उल्लासपूर्ण उत्सव के दौरान सैकड़ों और हजारों लोगों की मेजबानी करेगी। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने रविवार को विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला के लिए मीडिया और कुछ खास मेहमानों के सामने फुल कॉस्ट्यूम रिहर्सल की।
कई बॉलीवुड हस्तियां जैसे देबलीना चटर्जी (सीता), राघव तिवारी (राम), अखिलेंद्र मिश्रा (रावण), अरुण मंडोला (लक्ष्मण), निर्भय वाधवा (हनुमान), असरानी (नारद), मनोज तिवारी (केवट), मनीष चतुर्वेदी (शिव) मोहित त्यागी (विभीषण) सहित अन्य ने रविवार को लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल से मीडिया और विशिष्ट अतिथियों का मनोरंजन किया।
लव कुश रामलीला में एक महीने से अधिक समय तक अपने किरदारों का अभ्यास करने के बाद 27 से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स दिल्ली पहुंचे। इस साल ‘लगान’ के अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा लव कुश रामलीला में रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे। लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि इस वर्ष प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्शन निर्देशक मनोज की देखरेख में, उन्होंने दर्शकों के लिए अद्भुत और चमत्कारी दृश्य और कुछ पावर-पैक और भयानक एक्शन सीक्वेंस तैयार किए हैं।