Home Bollywood Valentine’s Special: Bollywood पर छाया वैलेंटाइन्स का खुमार, पोस्ट से कर रहे...

Valentine’s Special: Bollywood पर छाया वैलेंटाइन्स का खुमार, पोस्ट से कर रहे हैं इज़हार-ए-मोहब्बत

14 फरवरी, Valentines Day का दिन। आज दुनियाभर में लोग इज़हार-ए-मोहब्बत कर रहे हैं। प्यार, इश्क़, मोहब्बत जिसे जिस किसी नाम से पुकार लें यह दिन प्रेमियों के लिए बहुत ख़ास होता है। और यही खुमार Bollywood के सेलेब्स पर चढ़ा रहा। आज पूरा बॉलीवुड अपने अपने इश्क़ का इज़हार करने में लगे हैं। इन सेलेब्स के इज़हार-ए-मोहब्बत को पढ़ फैंस का दिल धड़क रहा है। और वो भी उसी अंदाज़ में अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं।

बॉलीवुड में इज़हार-ए-मोहब्बत करते हुए सबसे पहले दिखी कपूर परिवारी की लाड़ली Sonam Kapoor। जहां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति Anand Ahuja के साथ एक तस्वीर साझा की है। और एक छोटा लेकिन Romantic Caption लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘Happy Valentine’s Day. Nothing more important than …। इस तरह Anand Ahuja ने भी अपने इंस्टा पोस्ट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘Forever #EverydayPhenomenal …।

इज़हार-ए-मोहब्बत की लिस्ट में अगला नंबर है Newly Wed Couple का यानी Mouni और Suraj का। पिछले महीने गोवा में शादी के बंधन में बंधी ये जोड़ी आज कल अपने हनीमून तस्वीरों को लेकर काफी चर्चे में है। और आज वैलेंटाइन डे के मौके पर भी मौनी ने इंस्टा से कुछ फोटोस शेयर की है जिसमें दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये दिख रहे हैं। मौनी ने फोटोस को शेयर करते हुए लिखा ‘Err’yday is sooooo freaking fun with you … Happy love day baby.’

ऐसे ही बॉलीवुड के एक और कपल हैं, जिन्होंने काफी साल तक एक दूसरे को डेट किया और लम्बे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। इन्होंने ने भी अपनी शादी कम लोगों की मौजूदगी में की। आज राजकुमार राव ने भी वैलेंटाइन को देखते हुए अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ ही तस्वीर साझा की है। इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा ‘ Today, Tomorrow, Forever.’ इस पोस्ट में उन्होंने पत्रलेखा को टैग किया है। जिसे देखने के बाद फैंस इस पोस्ट पर लिखे कर रहे हैं।

Katrina के वैलेंटाइन पोस्ट को जहां फैंस काफी ज्यादा पसंद कर ही रहे थे कि इसी बीच विक्की कौशल ने भी अपना वैलेंटाइन पोस्ट शेयर कर दिया है। जिसके बाद Katrina और Vicky के फैंस का दिल मेल्ट हो रहा है। विकी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘With you, everyday is a day of love!’

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version