Mithilesh-Chaturvedi

बॉलीवुड ने आज अपने एक और अनुभवी एक्टर को खो दिया है। जी हान बॉलीवुड के बड़े अनुभवी एक्टर मिथ‍िलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) अब हमारे बीच नहीं हैं। गुरुवार, 4 अगस्त के अहले सुबह मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में उनकी मौत हो गई। दिग्‍गज एक्‍टर की मौत की खबर जैसे ही बहार आई वैसे ही बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया है। जहां इंडस्‍ट्री को गहरा सदमा लगा है, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार में मिथ‍िलेश चतुर्वेदी अपने पीछे दो बेटियां, पत्‍नी और एक बेटे को बिलखता छोड़ गए है। बेटा आयुष सबसे छोटा है और उसकी अभी शादी नहीं हुई है। मिथ‍िलेश चतुर्वेदी के मौत को लेकर उनके दामाद ने बताया कि गदर: एक प्रेम कथा, कोई मिल गया और रेडी जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाने वाले अनुभवी अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का गुरुवार सुबह 4 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे पिछले दस दिनों सेमुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती थे। क्योंकि 10 दिन पहले उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और जिसके बाद उन्हें कोकिला बेन धीरू बेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मिथ‍िलेश चतुर्वेदी के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि “पिछले 8 से 10 दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे क्योंकि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और उनका इलाज चल रहा था। उनका आज सुबह 4:00 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।”

आपको बता दें कि मिथिलेश ने 1997 में भाई भाई के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। मिथिलिश ने ताल, फिजा, अशोका, बंटी और बबली, कृष, गुलाबो सीताबो और स्कैम 1992 जैसी हिंदी फिल्मों में कुछ यादगार प्रदर्शन किए। अभिनेता ने कयामत और सिंदूर तेरे नाम का जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को टल्ली जोड़ी नाम की एक वेब सीरीज भी मिली थी।

फिल्म निर्माता हंसल मेहता, जिन्होंने 1992 में स्कैम पर मिथिलेश के साथ किया था उन्होंने अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “RIP मिथिलेश जी।” बॉलीवुड के और भी कई लोग मिथिलेश चतुर्वेदी की मौत पर शोक जाता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp