Aankh Micholi

बॉलीवुड में तारीख पर तारीख आ रही है। इसी के साथ अब एक और फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। दरअसल, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) की आने वाली पारिवारिक कॉमेडी फिल्म आंख मिचोली (Aankh Micholi) की रिलीज की तारीख आ गयी है। यह फिल्म 13 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए मृणाल ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने 2022 के बड़े टिकट वाले पारिवारिक मनोरंजन “आंख मिचोली” की रिलीज की तारीख का खुलासा किया। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।”

“आंख मिचोली” फिल्म सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया (Sony Pictures Films India) द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में शरमन जोशी, परेश रावल और दिव्या दत्ता जैसे कलाकर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की पटकथा जितेंद्र परमार (Jitendra Parmar) ने लिखी है, जबकि संगीत उस्ताद सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) ने इसका संगीत तैयार किया है।