बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अदाओं से कहर बरपाने के साथ-साथ अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवा चुकीं हैं। हाल ही में कृति ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म कर लिया है। इस फिल्म में कृति ने जानकी यानी की देवी सीता का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) कर रहे हैं।
कृति ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर खुशी जताते हुए कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें उनके साथ ओम राउत भी हैं। पहली तस्वीर में वो ओम के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं, तो वहीं दूसरे फोटो में वो ओम के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “विश्वास नहीं होता कि ये यात्रा इतनी जल्दी खत्म हो गई। मुझे जानकी बनाने के लिए धन्यवाद और ये विश्वास करने के लिए कि मैं उस भार और जिम्मेदारी को निभा सकती हूं। उन्होंने आगे लिखा, आपका विजन बेहद दूरगामी है। ये एक फिल्म और एक ऐसा चरित्र है, जिसपर मुझे हमेशा गर्व रहेगा।”
फिल्म आदिपुरूष, हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म कई भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम में बन रही है जिसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास (Prabhas) और रावण की भूमिका में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आएंगे। 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज (T-Series) कर रही है।