बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। वो हर बार कुछ अलग तरह की फिल्में ही किया करते हैं। और आयुष्मान के फैंस भी हर बार उनके फिल्मों को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। इसीलिए आयुष्मान अपने फैंस को हर बार बिना निरास किये नए तरह की फ़िल्में लेकर आते हैं। और अब फिर से आयुष्मान अपने फैंस के लिए एक अलग तरह की फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है- ‘अनेक’ (Anek)।
इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। ट्रेलर में आयुष्मान एक अंडर कवर पुलिसवाले के किरदार को निभाते नजर आ रहें हैं। इस ट्रेलर में आयुष्मान की अदाकारी के साथ साथ उनके द्वारा बोले गये डायलॉग दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए और उत्सुक कर रहें हैं। पूर्व में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में भी उन्होंने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था।
अब एक्टर फिल्म अनेक में एक अंडर कवर कॉप बनकर नॉर्थ ईस्ट और वहां के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे को सुलझाते नजर आएंगे। उत्तर पूर्व भारत की भू-राजनीतिक पृष्ठभूमि के खिलाफ सेट एक अंडरकवर पुलिस वाले की एक अनकही कहानी है। यह फिल्म एक विद्रोह के बारे में एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक्टर एक ऐसे भारतीय का किरदार निभाते नजर आयेंगे, जो देश के लिए शांति के अलावा और कुछ नहीं चाहता।
फिल्म 27 मई को रिलीज होने वाली है। अनेक में मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे सहयोगी कलाकार मौजुद हैं। फिल्म को अनुभव सिन्हा द्वारा बनाया गया है।