‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘लुड्डो’, ‘दोबारा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके बॉलीवुड (Bollywood) के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अब डायरेक्शन से हट कर फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले हैं। हालांकि, अनुराग कश्यप ने पहले भी कई फिल्मों में एक्टिंग की है। लेकिन इस बार अनुराग कश्यप बतौर एक्टर पूरी फिल्म में नजर आएंगे। जिसमें वो एक भगौड़े का किरदार निभाएंगे।
बतौर डायरेक्टर कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके अनुराग कश्यप अब जल्द ही कार्तिक के की फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे। जिसमें वो देश के भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या की भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल कार्तिक. के (Kartik K) जल्द ही भारतीय भगोड़ों को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
कार्तिक के की इस फिल्म की कहानी विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स (Real Life Scams) पर आधारित होगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक विजय माल्या और अनुराग कश्यप दोनों की कद-काठी काफी हद तक एक-दूसरे से मिलती है। इसलिए उन्हें यह रोल ऑफर किया गया है।
फिल्म के मेकर्स इस बारे में अनुराग से लगातार टच में हैं। कहा ये भी जा रहा है कि कार्तिक. के का इस फिल्म को लेकर बहुत ग्रांड विजन है और वो इसमें विजय माल्या के किरदार को बहुत जिंदादिल और दमदार दिखाना चाहते हैं। कार्तिक की इस फिल्म का नाम ‘फाइल नंबर 323’ रखा गया है।
इस फिल्म के जरिए कार्तिक, विजय माल्या के किरदार को लोगों को बहुत करीब से दिखाना चाहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस किरदार के लिए अनुराग कश्यप को प्रोस्थैटिक मेकअप दिया जाएगा। हालांकि अभी तक फिल्म के अन्य किरदारों को निभाए जाने को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है।
ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि फिल्म ‘फाइल नंबर 323’ की शूटिंग 20 नवंबर से मुंबई में शुरू होगी। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग UK सहित विभिन्न यूरोपीय देशों में होगी। फिल्म में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के किरदारों के लिए भी कुछ चर्चित नाम तलाशे जा रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज की जा सकती है।