atrangi-re

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) 24 दिसंबर को डिजिटली रिलीज हुई। रिलीज होते ही यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग की जाने लगी है। ट्विटर पर #BoycottAtrangiRe ट्रेंड करने लगा है। लोगों ने ‘अतरंगी रे’ में लव जिहाद को बढावा देने का आरोप लगाया है।

दरअसल, फिल्म में सारा को एक हिन्दू लड़की रिंकू सूर्यवंशी के किरदार में देखा जा रहा है। जिसकी जबरन शादी एक तमिल लड़के विशू से करा दी जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है, और उसके लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार है। इस जादूगर का नाम सज्जाद अली है और यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। बस इसी बात पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध करने के लिए उतर आए हैं।

अब ट्विटर यूजर्स ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए ‘अतरंगी रे बॉटकॉट’ को ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया है। लगातार फिल्म का बहिष्कार करने की मांग उठाई जा रही है। #Boycott_Atrangi_Re इंडिया के टॉप ट्रेंड्स में है।

एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड में हमेशा ही हिन्दू धर्म को निशाना बनाया गया है। कई मौकों पर इसे बदनाम भी किया गया। हम शांति से इतने सालों से सब बर्दाश्त करते आ रहे हैं, इसलिए उन्होंने हमें नम्र और कमजोर समझ लिया है। वो जो चाहें वो कर रहे हैं।’

कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म में हिंदुओं को क्रूर दिखाया गया है जो अपनी बेटियों की शादी जबरन करा देते हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि एक हिंदू लड़की मुस्लिम के प्यार में पागल होकर अपने पति को भी छोड़ने के लिए तैयार है, इस तरह यह फिल्म ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है।

इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ाना देने सहित भगवान शिव और हनुमान का अपमान करने का आरोप लग रहा है। फिल्म में सारा अली खान ने भगवान शिव के प्रसाद धतुरे और हनुमान के प्रसाद को लेकर एक डायलॉग बोला है। इस सीन में सारा अली खान कहती हैं, हनुमानजी का प्रसाद समझे हैं, जो कोइओ हाथ फैलाएगा और हम मिल जाएंगे। शिवजी का धतूरा हैं हम, मम्मी कसम मुंह से जाएंगे और पिछवाड़े से निकलेंगे। लोगों ने इस सीन के साथ सेंसर बोर्ड और प्रसून जोशी को भी खरी-खोटी सुनाई है। एक और जगह सारा कहती हैं, मैं हिंदू ठाकुर वो कतई मियांभाई, इसे कहते हैं रियल लव स्टोरी।