काफी समय से रणबीर और आलिया की मच अवेटेड फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए आज का दिन बड़ा खास है। क्योंकि आज अयान मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Brahmastra Trailer Release) कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के हर एक कैरेक्टर का मोशन पोस्टर रिलीज कर उनकी झलक दिखाई गई। इस ट्रेलर रिलीज की तैयारी पिछले काफी समय से चल रही थी जो अब जाकर रिलीज कर दी गई है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है की ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही देर में यह मिलीयन व्यूज पार कर चुका है।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा (Brahmastra Part One: Shiva) का ट्रेलर बुधवार यानी आज, 15 जून को रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में ‘ईशा’ के किरदार में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और ‘शिवा’ के किरदार में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर वीडियो में फिल्म के बाकी कैरक्टर्स के किरदार की झलक दिखाई गई है। अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन के साथ-साथ ट्रेलर में शाहरुख खान की झलक भी दिखाई गई है। ट्रेलर की बात करें तो जैसा कि पहले से ही बताया गया था कि फिल्म में वीएफएक्स (VFX) का ऊंचे स्तर पर इस्तेमाल किया गया है और ट्रेलर देखने के बाद इस बात पर मुहर लग गई है कि फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल काफी अच्छे स्तर से किया गया है।
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि अब बॉलीवुड में भी हॉलीवुड जैसी फ़िल्में बन सकती है। फिल्म के ट्रेलर से फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म में शिवा के रूप में सुपर हीरो के किरदार में दिख रहे रणबीर कपूर को अग्नि रक्षक के रूप में दिखाया गया है। फिल्म, सुपर हीरो का एक ब्रह्मांड स्थापित करता है, जो उन हत्यारों का रक्षा करता है जो तत्वों की शक्ति का उपयोग करते हैं।
ट्रेलर में साफ दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन और नागार्जुन स्वर्ग दूतों की तरफ से है वहीं मौनी रॉय अंधकार के तरफ से है और अपनी एक फौज तैयार करती दिखाई गई है। ट्रेलर में शाहरुख खान की झलक दिखाई गई है लेकिन अंधेरे में उनका चेहरा सामने अब तक नहीं आया है। फिल्म के ट्रेलर के साथ हैं फिल्म की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट हो गया है। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है।