बॉलीवुड में लव ट्राएंगल की कहानी काफी पसंद की जाती है और बतौर निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इसके लिए काफी फेमस है। अब फिर से करण जौहर ऐसे ही एक लव ट्राएंगल फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर आज रिलीज हो गया है। ये फिल्म अगले साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म में जहाँ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को गोविंदा वाघमारे के रोल में लिया गया है, वहीं भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को उनकी ‘हॉटी वाइफ’ मिसेज वाघमारे और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को उनकी ‘शरारती प्रेमिका’ के रूप में लिया गया है। भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी दोनों फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में रेट्रो अवतार में हैं और विक्की कौशल भी ऐसा ही लुक में हैं।
इस फिल्म में भूमि का लुक रिवील करते हुए कियारा ने कैप्शन लिखा, “जब वह आसपास होती है तो कोई शांति नहीं होती है! 10 जून, 2022 को सिनेमाघरों में श्रीमती वाघमारे से मिलें।”जब वह आसपास होती है तो कोई शांति नहीं होती है! 10 जून, 2022 को सिनेमाघरों में आधिकारिक श्रीमती वाघमारे से मिलें।”
कियारा ने अपने लुक को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “और ये हूं मैं! इस कहानी को ठीक जिस तड़के की जरूरत है, मैं चीजों को मसाला देने के लिए आ रही हूं! साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर में शामिल हों।”
इस फिल्म में विक्की की गर्लफ्रेंड बनी कियारा ने उनकी पोस्टर लुक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “आज कल इनके और मेरे चर्चा है हर जुबान पर। सबको नहीं मलूम, लेकिन आप 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में जान सकते हैं!”