Salman-Khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के ऊपर जल्द ही क़ानूनी शिकंजा कस सकता है। क्यूंकि सलमान खान के पड़ोसी केतन कक्कड़ के द्वारा सलमान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके जवाब में सलमान ने भी अपने पड़ोसीके खिलाफ इमेज खराब करने के लिए मानहानि का केस किया था। लेकिन अब इस केस में अदालत की तरफ से सलमान खान रहत मिलते नहीं दिख रही हैं।

मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार मुंबई की अदालत की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि केतन कक्कड़ के पास सलमान खान के खिलाफ जो सबूत है वह सही है। बता दे कि, केतन कक्कड़ एक NRI हैं। जो सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस के बगल में ही उनका घर है। केतन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान खान पर निशाना साधा और सलमान खान के फॉर्महाउस को लेकर कई ऐसी बातें कही जिसे सुन लोगों को यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल था।

इसके बाद इस मामले में सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने सलमान का पक्ष रहते हुए कहा है कि केतन कक्कड़ ने सलमान खान के फॉर्महाउस के बगल में ही जमीन लेने की कोशिश की थी। जमीन की लेनदेन को बार-बार रद्द किया जाता रहा क्योंकि वह अवैध था। इस मामले के बाद से ही केतन कक्कड़ ने सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए। इसी मामले पर केतन के वकील की ओर से यह साफ किया गया है कि उन्होंने साल 1996 में जमीन ली थी। वकील का दावा है कि बीते 7-8 साल से सलमान और उनका परिवार केतन की जमीन पर अपना हक जमाए बैठे हैं।

Join Telegram

Whatsapp