अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और Yash Raj Films की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) कई समय से कोरोना के कारण लटकी हुई है। लंबे वक्त से अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रही यह फिल्म आखिरकार रिलीज़ के लिए तैयार हो गयी है। कुछ कुछ समय के अंतराल पर फिल्म के पोस्टर रिलीज़ होता ही रहा है। इसी कर्म में आज मेकर्स ने इस फिल्म के हर कास्ट का मोशन पिक्चर रिलीज़ कर दिया गया है।
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) राजकुमारी संयोगिताके किरदार को निभायेंगी। साथ ही फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सोनू सूद (Sonu Sood) भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो बता दें कि फैंस को इसके रिलीज़ डेट का काफी समय से इंतज़ार था। और अब इसका रिलीज़ डेट रेवेअल कर दिया गया है। Yash Raj Films के बैनर तले बनी यह फिल्म 10 जून को रिलीज़ होगी। बता दें कि यह फिल्म Hindi, Tamil और Telugu भाषा में सिनेमा हॉल में रिलीज़ की जाएगी।
बता दें कि रिलीज डेट के ऐलान के साथ-साथ चारों सेलेब्स के लुक भी रिवील करते हुए चार धमाकेदार मोशन पोस्टर जारी किया गया है। ये चारों मोशन पोस्टर्स (Prithviraj Motion Posters) फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
अक्षय कुमार बने पृथ्वीराज
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अपने किरदार से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन पृथ्वीराज के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। अक्षय कुमार ने आज फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का मोशन पिक्चर रिलीज़ किया है। पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘पराक्रम में अर्जुन, प्रतिज्ञा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करने का सौभाग्य जीवन मे कभी कभी मिलता है।’
मानुषी बनी राजकुमारी संयोगिता
पूरे विश्व में भारत का नाम चमकाने वालीं मानुषी छिल्लर, फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। फिल्म में मानुषी, राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। अक्षय ने मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्रण में अड़िग, प्रेम में पावन ऐसी राजकुमारी संयोगिता, भारत का गौरव है।’
सोनू सूद बनें महाकवि चंद वरदाई
कोरोना काल में मसीहा बन कर लाखों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आएंगे। सोनू , फिल्म में महाकवि चंद वरदाई के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘बुद्धि में बुध, नीति में बृहस्पति, काव्य में कालिदास ऐसे महाकवि चंद वरदाई को प्रणाम।’
संजय दत्त बने काका कन्ह
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त भी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अहम भूमिका निभाते नज़र आयेंगे। संजय बाबा, इस फिल्म में काका कन्ह का किरदार निभा रहे हैं। इस मोशन पोस्टर में संजय दत्त का लुक बेहद दमदार दिख रहा है। अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘वीरता में भीम, रणभूमि में नरसिंह ऐसे सम्राट पृथ्वीराज के काका और सामंत, काका कन्ह की विजय हो।’
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ बीते लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वहीं कुछ जगहों पर फिल्म को लेकर विवाद भी देखने को मिले। यह फिल्म 10 जून 2022 को थिएटर्स 3 भाषाओं में रिलीज होगी।