राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के साथ की पहली फिल्म को लेकर दोनों के फैंस काफी एक्ससिटेड हैं। अब इसी फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म का रिलीज डेट सामने आ गया है। इन दोनों की यह फिल्म तेलगु की हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसका नाम हिंदी में ‘हिट- द फर्स्ट केस’ रखा गया है।
इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खबरें काफी पहले ही आ चुकी थी। जिसके बाद से फैंस इन दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी ज्यादा एक्ससिटेड हैं। और अब फिल्म के मेकर्स ने फैंस को खुश करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म ‘Hit – The First Case’ सिनेमाघरों में 15 जुलाई को दस्तक देने वाली है।
इस फिल्म को भी तेलगु की फिल्म हिट के डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने ही डायरेक्ट किया है। जबकि भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर फिल्म के प्रोड्यूस हैं। अब अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक ऐसे पुलिस वाले की मनोरंजक कहानी है, जो एक लापता लड़की की तलाश करता है और ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। बता दें, राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ने पिछले साल सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।