RRR

एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR अब थिएटर पर रिलीज़ हो चुकी है। Jr. NTR, Ram Charan, Ajay Devgan और Alia Bhatt स्टारर फिल्म शुक्रवार को पर्दे रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मरी है। जो केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि, ‘आरआरआर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।’ बता दें कि पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ की कमाई की थी। भारत में फिल्म ने 156 करोड़ कमाए तो वहीं USA में फिल्म ने 42 करोड़ और नॉन यूएस में फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की थी।

बता दें कि फिल्म ने पहले दिन बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए नंबर 1 ओपनर फिल्म बन गई है। बता दें कि, पहले दिन जहां फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 18 करोड़ कमाए। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ तक की कमाई की है। एस एस राजामौली की फिल्म RRR में राम चरण, जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। वहीं अजय देवगन और आलिया भट्ट ने इसमें कैमियो किया है।

Join Telegram

Whatsapp