बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) की फैन फोल्लोविंग आज किसी से नहीं छिपी है। और उनके फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं। सलमान अभी कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। जिसमें से सबसे लोकप्रिय है ‘Tiger 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन फिलहाल फैंस को इन दोनों फिल्मों के लिए अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि सलमान खान ने अपने इन दोनों फिल्मों के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
सलमान के फैंस को सलमान को पर्दे पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना पडे़गा। क्योंकि उनकी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लंबे वक्त से चर्चा में हैं। मगर, एक्टर की इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। 15 अक्टूबर को सलमान खान ने सोशल मीडिया से यह एलान किया है कि ‘टाइगर 3’ अब अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।
इसके साथ ही उनकी एक और आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट भी बदल गई है। सलमान खान के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक अब यह फिल्म अगले साल ईद पर आएगी। सलमान के इस पोस्ट से जाहिर है कि फैंस को अभी सलमान की फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।