लुक्का छुपी में रोमांस करने के बाद अब फिर से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एक साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। दरअसल दोनों ने अपने अपकमिंग फिल्म शहजादा (Shehzada) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत, मुंबई में एक बड़े सेट पर की गई है। ये फिल्म फैमली बेस्ड होगी।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। इस पोस्ट में शहजादा का पोस्टर दिख रहा है जिसमें नाम के नीचे रिलीज डेट, 4 नवंबर 2022 लिखा हुआ है। कार्तिक ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा “दुनिया का सबसे गरीब प्रिंस।”
https://www.instagram.com/p/CU9USDwNdSj/?utm_medium=copy_link
यह फिल्म रोहित धवन (Rohit Dhawan) के निर्देशन में बन रही है। भूषण कुमार (Bhushan Kumar), अल्लू अरविंद (Allu Arvind) और अमन गिल (Aman Gill) द्वारा निर्मित यह फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हिट फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु (Ala Vaikunthapurramuloo) की रीमेक है। इस फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), रॉनित रॉय (Ronit Roy) और सचिन खेडेकर भी अभिनय करते नजर आएंगे।