बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) को कई नामों से जाना जाता है। भाईजान, दबंग खान, सल्लू भाई और भी न जाने क्या कुछ। लेकिन अगर सबसे अधिक कोई सलमान खान को पहचानता है तो वो ना है ‘प्रेम’, जो सलमान की एक अलग छवि को दिखता है। और इस छवि को बनाने में जिस शख्स का हाथ है वो हैं बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर सूरज बरजात्या (Sooraj Barjatya)। इनके ही साथ से सलमान खान ने अपने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म दी थी।
सलमान ने सूरज बड़जात्या के साथ अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, सब सुपरहिट रही हैं। चाहे बात, ‘मैंने प्यार किया’ की हो या ‘हम आपके हैं कौन’ की या फिर ‘हम साथ साथ हैं’ की। अब ये जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का इतिहास रचने के लिए तैयार है। ये खुशखबरी खुद सूरज बड़जात्या दी है। सूरज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ के बाद सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं।
फ़िलहाल, सूरज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका जैसे कलाकार एक साथ इस फिल्म में नजर आएंगे। और इसी बीच सूरज ने फिल्म के प्रमोशन के समय सलमान को लेकर सूरज ने धमाकेदार घोषणा कर दी है।
फिल्म प्रमोशन के दौरान सूरज बड़जात्या ने बताया कि सलमान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म फैमिली एंटरटेनर होगी। फिल्म में हंसी, मजाक, गाने हमेशा की तरह दर्शकों को पसंद आयेंगे। सलमान ने अक्सर प्रेम नाम का किरदार निभाया है, सूरज बड़जात्या ने बातों ही बातों में बता दिया है कि इस फिल्म में भी सलमान का नाम ‘प्रेम’ ही रहने वाला है। कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि ‘प्रेम’ नाम सूरज बड़जात्या के लिए लकी है और वह कई फिल्मों में ये नाम इस्तेमाल कर चुके हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि सूरज की फिल्म में सलमान के साथ कौन सी एक्ट्रेस पर्दे पर रोमांस करेगी।