atrangi re

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का आज मोशन पोस्टर जारी हो चूका है। नाम के मुताबिक हीं यह फिल्म अतरंगी कलाकारों से भरी है। निर्माताओं ने इस फिल्म को “प्यार, जो पागल है” के रूप में डिस्क्राइब किया है। यह फिल्म तीन बड़े सितारों से सजी है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कल आएगा और यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

पहले अतरंगी हैं साउथ सुपरस्टार धनुष। विशु का किरदार निभा रहे धनुष इस लव स्टोरी के पहले अतरंगी हैं। सारा ने उनके किरदार का भी मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मिले विशु से, हमारा पहला करैक्टर। ये करैक्टर किसी अन्य अभिनेता द्वारा नहीं निभाया जा सकता। राष्ट्रीय पुरस्कारों से लेकर थलाइवा कहलाने तक- सबको खुश करते हैं। आपने सही पहचाना, यह है धनुष।”

सारा अली खान ने अपने किरदार का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “और अब अंत में रिंकू वुमन से मिलने का समय आ गया है। उसे अपना सारा प्यार दें, और वह आपको धन्यवाद कहेगी। बिहार से आई है ये छोरी और वह इस अतरंगी प्रेम कहानी का दिल है।” इस मोशन पोस्टर में सारा अली खान अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं।

पहले अतरंगी अक्षय कुमार हैं। उनके करैक्टर के बारे में जानकारी देते हुए सारा ने लिखा, “अतरंगी स्टाइल में एंट्री करते हैं हर बार। नेक्स्ट लेवल एनर्जी-अद्भुत प्यार। उनके सामने सब मान ले हार। तो हो जाएँ तैयार, अक्षय कुमार से मिलने के लिए।”