अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) स्टारर दोस्ती और उसके इमोशन से जुड़ी फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर (Uunchai Trailer Launch) आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर का इंतजार लोगों को काफी समय से थी। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में आयोजित एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया गया है। फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों के बीच बज बना हुआ था क्योंकि फिल्म का पोस्टर दर्शकों को बेताब कर रहा था।
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अलावा इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), नीना गुप्ता (Neena Gupta), डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) और सारिका (Sarika) की भी अहम भूमिका देखने को मिलेगी। फिल्म ‘ऊंचाई’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है। बता दें कि सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऊंचाई’ की कहानी दोस्ती पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर लोगों के दिल को छूने वाला है। ट्रेलर में अमिताभ से लेकर बोमन तक सभी स्टार्स का शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है।
फिल्म के ट्रेलर में आपको इमोशन, प्यार और इंस्पिरेशन से भरा हुआ है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोस्त के लिए अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर उम्र के इस पड़ाव पर माउंट एवरेस्ट चढ़ने का सपना देखते हैं और बेस कैम्प के लिए रवाना हो जाते हैं। हालांकि, जो भी उनके इस सपने के बारे में सुनता है वह उन्हें वापस लौट जाने की सलाह देता है। लेकिन इसके बावजूद भी ये किसी की नहीं सुनते हैं और ट्रेक के लिए निकल पड़ते हैं।
इस दौरान उन्हें बारिश, बर्फ, उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। हालांकि, वह हार नहीं मानते। लेकिन, ट्रेलर के अंत में सिर्फ अमिताभ बच्चन ही माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प तक पहुंचते नजर आते हैं, जिसे देख हर कई सरे सवाल खड़े हो रहे हैं जो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।