Kajal A Kitchlu

बॉलीवुड और साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) जल्द ही मां बनने वाली हैं। और इस ख़ुशी को वो अपने फैंस के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी पर अपनी एक्ट्रेस द्वारा शेयर किये गए फोटोज और वीडियोस को देख काफी खुश होते हैं। इसी बीच काजल अग्रवाल ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है। जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं।

काजल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे देख फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और इन फोटोज और वीडियोस को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में काजल पिंक कलर की गाउन पहने नजर आ रही हैं।

काजल ने इसके कैप्शन में लिखा है, “आइए इसे फेस करते हैं। मदरहुड के लिए प्रिपेयर करना खूबसूरत एहसास हो सकता है, लेकिन साथ में ये एक हलचल से भरा भी है। एक मोमेंट में ऐसा आपको लगेगा कि सब कुछ कंट्रोल में है, लेकिन अगले ही पल आप चिंतित महसूस कर सकते हैं। मगर इस आनंद, खुशी, दुख, डर और मायूसी के भावों से गुजरकर हो सकता है कि आपको पता ही न चले कि ये पल कब आपके जीवन की सुनहरी यादों का हिस्सा बन जाएं। आपके जीवन की एक यूनीक स्टोरी बन जाएं।”

बता दें काजल ने अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू (Gautam Kitchlew) से मुंबई के ताज पैलेस में शादी की थी। काजल जल्द ही मां बनने वाली है जिसका इंतज़ार उनके फैंस काफी बेसब्री से रहे हैं।

Join Telegram

Whatsapp