Babli-Bouncer

बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Director Madhur Bhandarkar) ने गुरुवार, 5 मई को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के रैप की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तमन्ना भाटिया नज़र आयेंगी। इस फिल्म की शूटिंग में लगभग 3.5 महीनों का समय लगा है। फिल्म की शूटिंग करने के बाद टीम ने मुंबई में फिल्म पर काम पूरा कर लिया है।

आपको बता दें कि, तमन्ना ने जब फरवरी महीने में फिल्म पर काम करना शुरू किया था, तब उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, “घाना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के के बारे में बताया तब से में बबली ही बन गयी।” और अब इस फिल्म के रैप-अप वीडियो को शेयर करते हुए मधुर भंडारकर नई लिखा, “फिल्म #BabliBouncer की शूटिंग खत्म हुई। 3 महीने, 42 दिन। शानदार यादें, प्यारी दोस्ती, शानदार टीम-वर्क, सुपर फन। मेरे सभी अभिनेताओं, तकनीशियनों और शुरुआत से लेकर अंत तक योगदान देने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स ने इस फिल्म को प्रोडूस किया हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावे सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे।

Join Telegram

Whatsapp