आलिया भट्ट (Alia Bhatt) गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का आज जन्मदिन है और वो 29 साल की हो गई हैं। आलिया की बड़ी फैन फॉलोइंग को भी एक बड़ा सरप्राइज मिला है क्योंकि अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने आखिरकार ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) से आलिया का पहला लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में आलिया, ईशा की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
31 सेकेंड के टीजर में ईशा के रूप में आलिया के अलग मिजाज की झलक देखने को मिली। वह चुलबुली, ग्लैमरस, निडर और दृढ़ निश्चयी लग रही हैं। इन सारे झलकों में कई VFX वाले भारी एक्शन सीन्स हैं जिसमें आलिया एक्शन में दिखती हैं। दिलचस्प बात यह है कि आलिया के इस फर्स्ट लुक वीडियो में रणबीर की एक झलक भी थी जिसमें आलिया उन्हें पकड़े हुए दिखाई दे रही थी।
आलिया और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा, ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) भी मुख्य भूमिका में होंगे। यह फैंटेसी ड्रामा 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। इसे करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।