brahmastra

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इससे पहले फिल्म की पूरी टीम इसके मेगा प्रमोशन्स में बिजी है। निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। इस बीच ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्री रिलीज़ इवेंट में अब सुपरस्टार Jr NTR की भी एंट्री होने वाली है।

Jr NTR, 2 सितंबर को शाम 6 बजे हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में आयोजित ब्रह्मास्त्र के सबसे बड़े प्री-रिलीज़ इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी खुद अयान मुखर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी। इस वीडियो में न केवल उनकी आने वाली फिल्म से रणबीर कपूर की झलक थी बल्कि Jr NTR का उग्र RRR लुक भी प्रस्तुत किया गया।

कुछ दिन पहले, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और एसएस राजामौली भी चेन्नई गए थे जब उन्होंने अपनी फिल्म का प्रचार किया और स्वादिष्ट स्थानीय भोजन का आनंद लेते हुए भी देखा गया। यह पहली बार है जब रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र फिल्म के जरिये स्क्रीन साझा करेंगे। इस फिल्म में रणबीर आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ मेगास्टार नागार्जुन और फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय भी हैं। यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp