पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) माँ बनने वाली हैं। वो अपने मंगेतर सैम असगरी (Sam Asghari) के साथ एक बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। स्पीयर्स ने इस खुशखबरी के ऐलान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वह मां बनने वाली हैं।
इस सिंगर ने अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर करने के लिए लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी Maui ट्रिप पर जाने से पहले काफी वजन घटाया, इसलिए नहीं कि मेरा वजन फिर से बढ़ जाए। मुझे लगा कि मेरे पेट के साथ क्या हुआ है? मेरे पति ने कहा- तुम फूड प्रेग्नेंट हो, तो मैंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और मुझे पता चला कि मैं मां बनने वाली हूं। ये बढ़ रहे हैं। क्या यहां 2 हैं ? मैं स्पष्ट रूप से इतना बाहर नहीं जा सकती, क्योंकि पैप्स मेरी फोटोज लेंगे, जिसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं, जो दुर्भाग्य से उनके पास पहले से ही है।”
ब्रिटनी ने बताया की वो प्रेग्नेंसी के दौरान डिप्रेशन में चली जाती हैं। उन्होंने आगे लिखा, “यह कठिन है क्योंकि जब मैं गर्भवती थी, मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मेरा कहना है कि यह बिल्कुल भयानक है, तब महिलाएं इसके बारे में बात नहीं करती थीं। कुछ लोग इसे खतरनाक मानते थे यदि कोई महिला अपने अंदर एक बच्चे के साथ ऐसी शिकायत करती है, लेकिन अब महिलाएं इसके बारे में रोज बात करती हैं। यीशु का धन्यवाद हमें उस दर्द को सीक्रेट रखने की ज़रूरत नहीं है। इस बार मैं प्रतिदिन योग कर रही हूँ।”
बता दें, यह ब्रिटनी और उनके मंगेतर सैम असगरी का पहला बच्चा होने वाला है। लेकिन, सिंगर का यह तीसरा बच्चा होगा. गायिका के पहले ही उनके पूर्व पति केविन फेडरलाइन (Kevin Federline) के साथ दो बच्चे हैं। ब्रिटनी ने असगरी से 2016 में मुलाकात की, जब उन्होंने उसकी सिंगल्स ‘स्लंबर पार्टी’ के लिए एक संगीत वीडियो में सह-अभिनय किया।