पूरे वर्ल्ड के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नज़र फिलहाल फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पर है। इसमें हर दिन अपने जलवे से फैंस को शॉक कर रही एक्ट्रेस कान्स के रेड कारपेट पे दिख रहे हैं। इसी बीच कई भारतीय एक्ट्रेस हैं जो इस बार कान्स के रेड कारपेट पे डेब्यू कर रही हैं। इसी बीच आदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने कान्स पे डेब्यू करते हुए सबको अपने ड्रेस से मनमोहित कर दिया।
अदिति राव हैदरी ने कान्स के रेड कारपेट पर भारतीय परिधान में एंट्री मारा। उन्होंने सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनकर एंट्री की। हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों का हिस्सा रहीं आदिति राव हैदरी इस 75वें फिल्म समारोह में शुक्रवार, 20 मई को शरीक हुईं। आदिति ने इंस्टाग्राम पर अपने कान्स लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “अम्मा आज बहुत खुश होंगी।” ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई हैं।
उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘मेरी अम्मा को बहुत फक्र महसूस होगा। सिम्पलिसिटी और ट्रैडिशन मेरी फेवरिट सब्यसाची साड़ी में।’ तस्वीरों में आदिति को हैंड डायड एम्ब्रॉयडेड आइवरी ओर्गान्जा साड़ी में देखा जा सकता है। जिसे सब्यसाची की बंगाल रॉयल कलेक्शन वाली जूलरी के डायमंड चोकर के साथ पहना गया है।