deepika padukone

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का जल्द ही आगाज़ होने वाला है। इस फेस्टिवल के लिए ज्यूरी की घोषणा भी कर दी गयी है। खास बात ये है की 2022 कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी का हिस्सा भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी होंगीं। पादुकोण आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं। वहीं, फ्रांस के अभिनेता विंसेंट लिंडन (Vincent Lindon) जूरी के प्रेसिडेंट होंगे।

जूरी के अन्य सदस्यों में अभिनेता-फिल्म निर्माता रेबेका हॉल (Rebecca Hall), स्वीडिश अभिनेता नूमी रैपेस (Noomi Rapace), इतालवी अभिनेता-निर्देशक जैस्मीन ट्रिनका (Jasmine Trinca), ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी (Asghar Farhadi), फ्रांसीसी फिल्म निर्माता-अभिनेता लाड्ज ली (Ladj Ly), फिल्म निर्माता जेफ निकोल्स (Jeff Nichols) और नॉर्वे के निर्देशक-पटकथा लेखक जोआचिम ट्रायर (Joachim Trier) शामिल हैं।

कान्स की जूरी 28 मई को समापन समारोह के दौरान पाल्मे डी’ओर (Palme d’or) के साथ प्रतिस्पर्धा में 21 फिल्मों में से एक को पुरस्कृत करेगा। कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण का आयोजन 17 से 28 मई तक चलेगा। बता दें की दीपिका ने कई बार कान्स की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है।

Join Telegram

Join Whatsapp