gangubai

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को U/A सर्टिफिकेट दिया है। जिसका मतलब है कि फिल्म को सभी आयु वर्ग के दर्शक देख सकते हैं। हालांकि फिल्म के चार सीन पर सीबीएफसी की कैंची चली है और इसे हटाने के बाद ही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने एक गाली हटाई है। शिकायत में कहा गया है कि बिना दृश्य का विवरण दिए 17 सेकंड के लंबे संवाद और ग्राफिक्स को हटा दिया गया।

पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ गंगूबाई की बातचीत को दर्शाने वाला एक सीन भी बदल दिया गया है। दिवंगत प्रधानमंत्री के ‘गंगूबाई के कंधे पर गुलाब का फूल रखने’ वाला दृश्य भी बदला गया है, और 43 सेकंड का संवाद भी हटा दिया। निर्माताओं को अग्रेंजी और हिन्दी में 5 सकेंड का डिस्केमर डालने के लिए भी कहा गया है।

आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। फिल्म को लेकर काफी विवाद चल रहा है जिसमें ये राहत देने वाली खबर आई है। इसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। 25 फरवरी को गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp