‘अतरंगी रे’ फिल्म का नया गाना ‘चका चक’ (Chaka Chak) रिलीज हो चुका है। इस गाने में धनुष के किरदार की सगाई हो रही है जिसमें सारा अपने डांस मूव्स दिखाती हैं। देसी अवतार में नजर आ रही सारा अली खान (Sara Ali Khan), धनुष (Dhanush) को परेशान करती दिखाई दे रही हैं। श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने इस खूबसूरत गाने को अपनी आवाज दी है तो वहीं इसके लिरिक्स इरशाद कामिल (Irshaad Kaamil) ने लिखे हैं।
इस गाने को शेयर करते हुए सारा ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन लिखा, “बिहार की छोरी का निकला गाना। अब हर शादी पर यही बजाना।” इस गाने की शुरुआत में सारा अली खान बोलती हैं, विशू बाबू, देश की पहली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतनी खुश है। इसके बाद सारा सगाई में जमकर डांस करती हैं। इस गाने में धनुष जितने मासूम दिख रहे हैं, सारा अली खान उतनी ही नटखट दिखाई दे रही हैं। इस गाने के बैकग्राउंड को देख कर लग रहा है इसे साउथ इंडियन लोगों के बीच फिल्माया गया है।
अतरंगी रे फिल्म ओटीटो प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज होगी। अपने खास अंदाज से सबको चौंकाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इस फिल्म में एक लीड रोल में हैं। इस फिल्म में सारा एक बिहारी लड़की का किरदार निभा रहीं हैं, जिसका नाम रिंकू सूर्यवंशी है। धनुष, विशू और अक्षय कुमार रिंग मास्टर शहजाद बने हैं।